श्योपुरPublished: Nov 13, 2023 08:33:19 am
Sanjana Kumar
इस बार 23 हजार 724 नवमतदाताओं की मुख्य भूमिका...
जिले में इस बार पूरे जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के 23 हजार 724 मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। ये मतदाता इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विशेषकर विजयपुर विधानसभा में, जहां हार-जीत का अंतर कम रहता है। विजयपुर विधानसभा में इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के 12 हजार 278 और श्योपुर विधानसभा में 11 हजार 446 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।