MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 27 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा।
भारी बारिश के चलते ग्वालियर में रोड धंस गई है। साथ ही आसपास बने मकानों में दरारें आ गई हैं। वहीं, श्योपुर में खिरखिरी नदी उफान पर आई गई है। जिसके कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
वहीं, शिवपुरी जिले के कुंअरपुरा गांव में नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 4 लोग बह गए। शुक्रवार को जबलपुर, अशोकनगर, पन्ना, टीकमगढ़, श्योपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, निवाड़ी , नरसिंहपुर, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम सहित कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिला।
इधर, गुरुवार को राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, राजगढ़ और हरदा सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 5 सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं। जिसके कारण अगले चार दिनों तक प्रदेश का बारिश का असर देखने को मिलेगा।
Updated on:
20 Jun 2025 04:38 pm
Published on:
20 Jun 2025 01:44 pm