श्योपुर

शहर से बाहर जाएगा नपा का दफ्तर, एक करोड़ में बनेगा नया भवन

शहर से बाहर जाएगा नपा का दफ्तर, एक करोड़ में बनेगा नया भवन8 फरवरी को होगी नगरपालिका की बैठक, 50 प्रस्तावों का एजेंडा हुआ तय, निर्माण कार्य से संबंधित कई प्रस्ताव

श्योपुरFeb 06, 2019 / 08:04 pm

jay singh gurjar

sheopur

श्योपुर,
यदि परिषद में प्रस्ताव पारित हुआ तो शहरवासियों को अपने नपा के कामकाज के लिए भी शहर से बाहर स्टेडियम तक की दौड़ लगानी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि नपा प्रशासन द्वारा नगरपालिका के नवीन भवन बनाने की कवायद शुरू की जा रही है, जिसे स्टेडियम के बाहर खाली पड़ी जमीन पर बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद 8 फरवरी को पहली बार होने वाली परिषद की बैठक का एजेंडा तय कर लिया गया है, जिसमें नपा के नवीन कार्यालय भवन के साथ ही 50 प्रस्ताव सूचीबद्ध किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 110 साल पुरानी (वर्ष 1909 में स्थापित) श्योपुर नगरपालिका का वर्तमान कार्यालय शहर के बीचों बीच गुलंबर चौक पर स्थित है। शहर के बीचों बीच होने के कारण आमजन को अपने कामकाज के लिए नगरपालिका पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। लेकिन यहां जगह कम होने के नाम पर अब नपा प्रशासन द्वारा इसके लिए नया भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस नपा के इस नवीन भवन के लिए प्रारंभिक रूप से जिस जगह का चिन्हांकन किया गया है, वो स्टेडियम के बाहर बने कौशल विकास केंद्र के पास प्रस्तावित की गई है। जो शहर से लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूर है। लिहाजा शहरवासियों को अपने नगरीय काम के लिए दूर जाना पड़ेगा।
नवीन फायर स्टेशन बनेगा और स्लज कंपोस्ंिटग बेड बनेंगे
8 फरवरी को होने वाली परिषद की बेठक के एजेंडे में 50 बिंदु रखे गए हैं। इनमें नवीन नपा कार्यालय के अलावा 20 लाख रुपए की लागत से नवीन फायर स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव है। बताया गया है कि ये नवीन फायर स्टेशन नेहरू बाल सदन के पास खाली पड़ी जमीन पर बनेगा। वहीं 20 लाख की लागत से स्लज ड्राइंग बेड और स्लज कंपोस्ंिटग बेड (इनमें शौचालयों से निकाले जाने वाले मलबे का डालकर जैविक खाद तैयार की जाएगी) बनाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर केा कचरामुक्त बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां, डस्टबिन खरीदने, जुर्माने लगाने आदि के प्रस्ताव भी परिषद की बैठक में लाए जाएंगे।
कुछ ये प्रस्ताव भी एजेंडे में किए शामिल
-पुराने कार्यों के टेंडर की दरों की मंजूरी।
-नपा कर्मचारियों के लिए पुनरीक्षित सातवां वेतनमान।
-हजारेश्वर मेला आयोजित करने की तैयारी।
-शहर के सौंदर्यकरण को विभिन्न स्थानों पर फब्बारे लगाना।
-एससीआई गोदाम के पास प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव।

Home / Sheopur / शहर से बाहर जाएगा नपा का दफ्तर, एक करोड़ में बनेगा नया भवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.