श्योपुरPublished: Mar 11, 2023 10:24:30 pm
दीपेश तिवारी
- 17 सितंबर को लाए गए 8 चीतों में से दो को छोड़ा जंगल में
श्योपुर। आखिर वो समय आ गया जब नामीबियाई चीतों को बाड़े से कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा गया। शनिवार को आठ चीतों में से पहला जोड़ा ओबान और आशा को रिलीज किया गया। अब यह जोड़ा 748 वर्ग किलोमीटर में अपना दबदबा कायम करेंगे। नर चीता ओबान को सुबह 10 बजे और मादा चीता आशा को शाम 5 बजे के आसपास रिलीज किया गया।