scriptअब मोबाइल पर डाउनलोड हो सकेगा मतदाता परिचयपत्र | Now the voter ID card can be downloaded on mobile | Patrika News

अब मोबाइल पर डाउनलोड हो सकेगा मतदाता परिचयपत्र

locationश्योपुरPublished: Jan 24, 2021 10:48:21 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

निर्वाचन आयोग आज मतदाता दिवस पर लांच करेगा ई-इपिक योजना, पीजी कॉलेज में मनेगा मतदाता दिवस

अब मोबाइल पर डाउनलोड हो सकेगा मतदाता परिचयपत्र

अब मोबाइल पर डाउनलोड हो सकेगा मतदाता परिचयपत्र

श्योपुर. मतदाता परिचय पत्र अब मोबाइल से भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को ई-इपिक लांच किया जा रहा है। इसके तहत इस बार जुड़े नए मतदाता जिनका मोबाइल नंबर मतदाता सूची से लिंक है, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई-इपिक डाउनललोड कर सकते हैं।

यह वोटर आइडी डिजिटल होगा। शेष सभी मतदाता 1 फरवरी से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदातओं का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है वे एनबीएफबी डॉट आइएन अथवा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर वोटरआइडी डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की इस नई व्यवस्था से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अगर किसी के पास ओनिजनल मतदाता पहचान पत्र नहीं है और कहीं जरूरत पड़ जाती है तो पहले की तरह परेशानी नहीं होगी। अब ऑनलाइन अपने मोबाइल पर ही वोटर आइडी निकाली जा सकती है। प्रभारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता दिवस पर इस बार दो मुख्य थीमों के चयन को शामिल किया गया है। जिसमें ई वोटर कार्ड हुआ डिजीटल और क्लिक पर ईपिक शामिल है। मतदता इपिक को एनवीएसपी पोर्टल /वोटर हेल्पलाइन एप एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

पीजी कॉलेज में होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिलास्तरीय कार्यक्रम आज 25 जनवरी को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयेाजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहरी क्षेत्र के समस्त बीएलओ शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर उपस्थित होकर मतदाता दिवस का आयोजन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो