scriptनवमतदाताओं को दिए परिचय पत्र, मतदाता जागरुकता की दिलाई शपथ | Oath of voter awareness administered | Patrika News
श्योपुर

नवमतदाताओं को दिए परिचय पत्र, मतदाता जागरुकता की दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया, हुए कई आयोजन

श्योपुरJan 25, 2020 / 07:14 pm

jay singh gurjar

नवमतदाताओं को दिए परिचय पत्र, मतदाता जागरुकता की दिलाई शपथ

नवमतदाताओं को दिए परिचय पत्र, मतदाता जागरुकता की दिलाई शपथ

नवमतदाताओं को दिए परिचय पत्र, मतदाता जागरुकता की दिलाई शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया, हुए कई आयोजन
श्योपुर,
10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को मनाया गया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरबी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिलास्तरीय समारोह शासकीय कन्या उमावि में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने जहां निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया, वहीं लोगों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में नवमतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किए गए।साथ ही समारोह में अतिथियों ने महाविद्यालय एवं स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं, स्वसहायता समूह, मास्टर ट्रेनर्स, कैंपस एंबेसडर, समाजसेवी एवं विगत विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, बीएलओ को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किया। इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिभा पाल, विशेष न्यायाधीश रविंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह, जिपं सीइओ हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील राज नायर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के पूर्व में जय स्तंभ से कन्या उमावि तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

Home / Sheopur / नवमतदाताओं को दिए परिचय पत्र, मतदाता जागरुकता की दिलाई शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो