script

सरकारी बोरिंग पर कब्जा, एसडीएम ने पाइप तुड़वाकर हटवाया

locationश्योपुरPublished: May 28, 2020 08:07:49 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

– एसडीएम ने तीन गांव का किया निरीक्षण, मिली कमियां, पंचायत सचिव को लगाई फटकार

सरकारी बोरिंग पर कब्जा, एसडीएम ने पाइप तुड़वाकर हटवाया

सरकारी बोरिंग पर कब्जा, एसडीएम ने पाइप तुड़वाकर हटवाया

श्योपुर/कराहल
अनुविभागीय अधिकारी विजय यादव बुधवार को बुखारी, वर्धा व चक्क मजीतपुर गांव का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पहुंचकर एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान बुखारी गांव में सरकारी बोरिंग से पाइप लाइन बिछाकर दबंग द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने पाइप लाइन तुड़वाकर कब्जा हटवाया। इसके साथ ही चक्क मजीतपुर में पानी की बर्बादी को लेकर एसडीएम ने सचिव को फटकार लगाई। साथ ही सरकारी बोरिंग के पास पशुओं के पानी पीने के लिए खैर बनाने के निर्देश दिए।
बर्धा पंचायत पहुंचकर एसडीएम यादव ने ग्रामीणों को मास्क वितरित किए। पटवारी व सचिव की अनिमितताएं करने की शिकायत मिलने पर एसडीएम यादव ने कार्रवाई करने के लिए जनपद सीईओ को पत्र लिखा। ग्राम पंचायत वर्धा में मनरेगा में किए गए काम की मजदूरी नहीं दिए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की। उन्होंने एसडीएम यादव को बताया कि जीआरएस ने मस्टर रोल दूसरे के नाम से भर दिए। जबकि मजदूरी हमने की। भुगतान भी दूसरे लोगों को दिला दिया गया। इस पर एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। अनियमिताएं मिलने पर जीआरएस पर कार्रवाई होगी। वहीं वर्धा में पदस्थ पटवारी की शिकायत मिली कि उसने किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी की है। ग्रामीणों ने बताया कि काफी लोगों के बीपीएल राशनकार्ड नहीं बने हैं। ऐसे में एसडीएम यादव ने बीपीएल कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने की बात कही। आदिवासी बस्ती में खराब मोटर को बदलने सचिव को निर्देश दिए।

ट्रेंडिंग वीडियो