scriptमोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, अब धरे गए | Online fraud in the name of getting mobile towers and getting loans, n | Patrika News
श्योपुर

मोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, अब धरे गए

– दो करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं ठग, पुलिस ने पकड़ा

श्योपुरJul 18, 2020 / 10:49 am

Anoop Bhargava

मोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, अब धरे गए

मोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, अब धरे गए

श्योपुर
पुलिस की एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) ने ऑनलाइन ठगी के मास्टर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह ठग गिरोह मोबाइल टावर लगवाने, लोन दिलाने सहित विभिन्न तरीकों से लोगों को अपने झांसे में लेकर फंसता था और उनके साथ ठगी कर पैसे हड़प लेता था। गिरोह से करीब दो करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी किए जाने की जानकारी पुलिस ने जुटाई है। इस गैंग का सरगना पिछले दिनों भोपाल में पकड़ा जा चुका है।
एसपी संपत्त उपाध्याय ने बताया कि साइबर ठग गिरोह का इंटर स्टेट कनेक्शन हैं। इस गिरोह के तार कई शहरों से जुड़े हैं। गिरोह के सदस्य मोबाइल टावर लगवाने सहित लोन दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन वारदातों को अंजाम देते थे। इसके अलावा एटीएम बंद होने की बात कहकर लोगों से पिन व ओटीपी जुटाकर भी गिरोह ने अनेक वारदातें की हैं। उपाध्याय ने बताया कि लोन दिलाने व मोबाइल टावर लगवाने के लिए यह लोगों से प्रोसेसिंग फीस, साइड सर्वे, फाइल चार्ज के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। इनके जाल में फंस चुके लोग जब अपने पैसे वापस लेने का दबाव बनाते थे तो गैंग के सदस्य प्रोजेक्ट खत्म करने के नाम पर भी ी मोटी रकम वसूलते थे।
पुलिस ने श्रीकांत पुत्र महेंद्र पाल निवासी बगदिया थाना ढोढर, कुलदीप उर्फ कुल्ला सरवन पुत्र ओमप्रकाश सरवन निवासी धीरोली थाना मानपुर, सुनील कुमार पुत्र रामकुमार आोढ़ निवासी धीरोली थाना मानपुर, विकास कुमार राजपूत पुत्र सतीश कुमार निवासी मऊ थाना देहात, मुकेश उर्फ पिंकू पुत्र हरपाल निवासी धीरोली थाना मानपुर, रघुवीर मोढाई पुत्र अमरचंद मोढ़ाई निवासी बजाज नगर श्योपुर को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का सरगना श्योपुर निवासी सुरेश राजपूत है। जिसे पिछले दिनों भोपाल पुलिस गिरफ़्तार कर चुकी है। गैंग के सदस्यों से हुई पूछताछ में भजनलाल ओढ़ का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो लैपटॉप, छह मोबाइल, फिंगर स्क्रैनर मशीन सहित बरामद की हैं।

Home / Sheopur / मोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, अब धरे गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो