scriptखुली गुणवत्ता की पोल,कईजगह उखड़ा हाइवे का डामर | Open quality pole, asphalt of many jumped highway | Patrika News

खुली गुणवत्ता की पोल,कईजगह उखड़ा हाइवे का डामर

locationश्योपुरPublished: Mar 19, 2019 02:09:17 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

श्योपुर-पाली-सवाईमाधोपुर हाइवे का मामला

sheopur

sheopur

सोईकलां,
श्योपुर-पाली-सवाईमाधोपुर हाइवे का अभी कुछ समय पहले ही मेंटीनेंस कार्य कराया गया। लेकिन इस मेंटीनेंस कार्य कईजगहों पर लीपापोती की गई। इसकी परिणाम हैकि हाइवे पर हुआ डामर कई जगह से उखडऩे लगा है। मगर इसके बाद भी जिम्मेदार विभागीय अफसर इस दिशा में कोईध्यान नहीं दे रहे है।
पाली से लेकर शिवपुरी तक बना यह हाइवे कईजगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकारण इसका मेंटीनेंस कार्य अभी कुछ समय पहले कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मेंटीनेंस कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। ऐसे में हाइवे मेंटीनेंस का कार्य कईजगहों पर गुणवत्तापूर्णतरीके से नहीं हो गया। जिसके परिणाम स्वरुप हाइवे पर मेंटीनेंस कार्य के तहत कराया डामर उखडऩा शुरु हो गया है।इसकी बानगी श्योपुर से सोंईकलां के बीच कईजगह देखी जा सकती है। दांतरदा में भी इस हाइवे पर बने गड्ढे का स्थाई रूप से समाधान नहीं हो सका है। जिसकारण वाहन चालकों को खासी असुविधाएं उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अफसरों से इन स्थितियों में सुधार करवाए जाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो