श्योपुर

दुकाने बनाकर नीलाम करना भूल गई पंचायते,तीन सचिवों को नोटिस

आदिवासी विकासखंड कराहल की तीन पंचायतों का मामला

श्योपुरNov 07, 2019 / 08:48 pm

Laxmi Narayan

दुकाने बनाकर नीलाम करना भूल गई पंचायते,तीन सचिवों को नोटिस

श्योपुर
आदिवासी विकासखंड कराहल की तीन ग्राम पंचायतों में पंचायतों के द्वारा बनाई गई दुकानों की नीलामी दो साल बाद भी नहीं की गई। ऐसा लग रहा है मानो ग्राम पंचायते दुकान बनाकर इनकी नीलामी करना भूल गई हो। इस स्थिति को जनपद पंचायत कराहल के सीईओ एसएस भटनागर ने गंभीरता से लेते हुए तीनों ग्राम पंचायतों कराहल, बरगवां और सेसईपुरा के सचिवों को नोटिस जारी कर दिया है।
दरअसल ग्राम पंचायत कराहल के द्वारायहां पनवाड़ा तिराहे पर चार साल पहले दस दुकानों का निर्माण कराया गया। इनमें से सात दुकानों की नीलामी कर दी गई। शेष तीन दुकानों की नीलामी रह गई,जो अभी तक भी लटकी हुई है। कराहल की तर्ज पर ग्राम पंचायत बरगवां ने बस स्टैंड पर 10 दुकानों का निर्माण कराया गया। जबकि ग्राम पंचायत सेसईपुरा ने कूनो अभ्यारण तिराहे पर 5 दुकानों का निर्माण कराया गया। लेकिन इन दुकानों का नीलामी नहीं कराई गई। ऐसे में यह दुकाने बनने के बाद से यूं ही पड़ी है। जिससे ग्राम पंचायतों को राजस्व की हानि हो रही है। इसके लिए जनपद पंचायत कराहल के सीईओ ने संबंधित पंचायत सचिवों की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए तीनों सचिवों को नोटिस जारी कर दिए है।

Home / Sheopur / दुकाने बनाकर नीलाम करना भूल गई पंचायते,तीन सचिवों को नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.