जमीन का फर्जीवाड़ा-पटवारियों ने फर्जी तरीके से दर्ज कर दिए 17 नाम
बगदिया में जमीन के फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी में एसडीएम न्यायालय ने निरस्त की प्रविष्टियां

श्योपुर,
ढोढर क्षेत्र के ग्राम बगदिया में जमीन के मूल रकबे को रिकार्ड में फर्जी तरीके से बढ़ाकर अवैध तरीके से बढ़ाए गए 17 लोगों के नाम एसडीएम न्यायालय ने निरस्त कर दिए। एसडीएम न्यायालय श्योपुर द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि बगदिया में विभिन्न सर्वे क्रमांकों में तत्कालीन पटवारियों ने मिलीभगत कर जमीन के मूल रकबे को कागजों में बढ़ा दिया और बिना किसी आदेश या पट्टों के अनाधिकृत लोगों के नाम चढ़ा दिया।
मामले में शिकायत हुई तो कलेक्टर द्वारा संयुक्त जांच दल बनाकर जांच कराई गई, जिसके बाद 11 नवंबर 2019 को कलेक्टर ने एसडीएम श्योपुर को कार्यवाही के आदेश दिए। जिसके बाद एसडीएम न्यायालय श्योपुर ने कार्यवाही करते हुए बीते रोज आदेश पारित किया, जिसमें बगदिया की भूमि सर्वे क्रमांक 76 में कुल 8 व्यक्ति रामसिंह पुत्र रामनारायण, जगदीश पुत्र जगन्नाथ गुर्जर, मांगीबाई पत्नी रामहेत कीर, हंसादेवी पत्नी सुरेंद्र सिंह ठाकुर, देवेंद्र कंवर पत्नी सुरेंद्र सिंह ठाकुर, बलवीर पुत्र जगन्नाथ गुर्जर, राजू पुत्र जगन्नाथ गुर्जर, ममता पत्नी गोविंद ठाकुर, देवेंद्र कंवर पत्नी सुरेश सिंह ठाकुर एवं सर्वे क्रमांक 85 में कुल 9 व्यक्ति रामनिवास पुत्र कजोड़ जाटव, जग्गू पुत्र लक्ष्मण सिंह ठाकुर, कोरानी पत्नी जोगिंदर सिंह ठाकुर, नंद सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ठाकुर, रामसिंह पुत्र नारायण,जगदीश पुत्र जगन्नाथ गुर्जर, ममता पत्नी गोविंद सिंह ठाकुर, अमरसिंह पुत्र मलखान सिंह ठाकुर, सुशीला पत्नी बच्चू सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह ठाकुर के नाम के नामों की प्रविष्टि निरस्त कर दी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज