श्योपुर

वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों ने वन अमले पर किया हमला

– दो वनरक्षक घायल, मामला गसवानी थाना क्षेत्र के पूर्व रैंज की नेहरखेड़ा वीट का

श्योपुरSep 22, 2021 / 08:59 pm

Anoop Bhargava

वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों ने वन अमले पर किया हमला,वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों ने वन अमले पर किया हमला,वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों ने वन अमले पर किया हमला

विजयपुर
गसवानी थाना क्षेत्र में पूर्व रैंज वीट नेहरखेडा पर वन भूमि पर अतिक्रमण करने पहुंचे लोगों ने वन अमले पर हमला कर दिया। हमले में महेश सोलंकी व करन आदिवासी वन रक्षक घायल हो गए जिनको विजयपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।
वन भूमि पर अतिक्रमण करने की नियत से जमीन को जोत रहे लोगों की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और जमीन को जोतने से मना किया। इस दौरान वन टीम व अतिक्रमणकारियों से मुंहबाद हो गया। अतिक्रमणकारियों ने लाठी डंडे और पत्थरों से वन टीम पर हमला कर दिया। वहीं वन विभाग की टीम को फंसाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी अपनी झौंपडियों में आग लगा दी। विवाद ज्यादा न बढे इसके लिए महिलाओं ने अपने कपड़े तक फाड़ लिए। जिस ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी उसे ट्रैक्टर चालक लेकर गायब हो गया। लेकिन वन विभाग की टीम ने वहां खडे चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया। यहां बतादें कि डूब क्षेत्र में नेहरखेडा के आने से नई बसाहट नेहरखेडा की जंगल की तरफ है इसलिए हर रोज यह जंगल की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले सामने आते हैं। वन टीम पर हमला करने वालों में करीब 50 से 60 लोग थे।

Home / Sheopur / वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों ने वन अमले पर किया हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.