श्योपुरPublished: Jan 17, 2023 05:43:30 pm
Ashtha Awasthi
अभी तक आठ पर कार्रवाई
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में चीते आने के बाद अब संरक्षित क्षेत्र में बसे गांवों के लोग चीता संरक्षण के लिए तैयार हैं। चितारा और कांकरा गांव के लोगों ने वनक्षेत्र को बचाने संकल्प लिया है कि पशुपालक हों या सामान्य रहवासी, कोई भी जंगल में कुल्हाड़ी लेकर नहीं जाएगा। जंगल में कुल्हाड़ी लेकर जाने पर प्रतिबंध गांव के लोगों ने स्वप्रेरणा से लगाया है ताकि जंगल सुरक्षित रहें। इसके बाद भी अगर कोई ग्रामीण जंगल में कुल्हाड़ी के साथ नजर आया तो गांव की समिति उस पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाएगी।