scriptकलेक्टर से बोले लोग हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया | People told the collector that everything was ruined for us. | Patrika News
श्योपुर

कलेक्टर से बोले लोग हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया

– विजयपुर पहुंचे कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण

श्योपुरAug 26, 2021 / 08:50 pm

Anoop Bhargava

कलेक्टर से बोले लोग हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया

कलेक्टर से बोले लोग हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया

विजयपुर
विजयपुर क्षेत्र दौरे पर पहंुचे कलेक्टर शिवम वर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वारी नदी पुल से बाढ़ की चपेट में आए क्षेत्र देखे। यहां पीड़ित लोगों ने कहा साहब सब कुछ बर्बाद हो गया आप तो स्वयं ही देख लो क्या हालात बने होंगे और किस तरह दुकान व मकान सहित सब्जी मंडी बर्बाद हो गई हमें नाम के लिए मुआवजा दिया गया कुछ को ज्यादा तो कुछ को कम। जिनका नुकसान ज्यादा हुआ उनको कम और जिनका कम नुकसान हुआ उनको ज्यादा राहत राशि मिली। इस तरह की शिकायत कलेक्टर से लोगों ने की।
कलेक्टर वर्मा ने पहले टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां पर लोगों को बढ चढ़कर वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने के साथ मास्क लगाने की समझाइश दी। इसके बाद कलेक्टर ने क्वारी नदी के पुल पर खडे होकर बाढ़ से हुई तबाही का मंजर देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जनपद पंचायत के सभागार में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली। जिसमें कलेक्टर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सावधानी रखने की जरुरत भी बताई तो वहीं लोगों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने एवं मास्क पहनने की जरुरत भी बताई और कहा कि तीसरी लहर आए न आए लेकिन हम सबको सावधानी से रहने की जरुरत है। इसके बाद टैंटरा से विजयपुर की खस्ताहाल सडक को लेकर कलेक्टर नाराज दिखे और सडक विकास निगम के अधिकारियों से बात करने की बात कही। इसके बाद गढी में पुल को जल्द चालू करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं गढी पंचायत एवं ऊपचा पंचायत के गढी के नदी के दोनों तरफ बने श्मसान घाट का सौंदर्यीकरण करने के भी आदेश जनपद सीईओ को दिए।
कलेक्टर ने कहा हर पीडित के नुकसान का जायजा लिया जाएगा और नियमानुसार जो भी नुकसान पाया जाएगा उसका मुआवजा मिलेगा।

Hindi News / Sheopur / कलेक्टर से बोले लोग हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया

ट्रेंडिंग वीडियो