script

पुलिस से बचने बदल लिया पिता का नाम,फिर भी पकड़ा गया

locationश्योपुरPublished: Jul 09, 2019 08:10:04 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

धोखाधड़ी मामले में पांच साल से फरार चल रहा था आरोपी-पुलिस ने आरोपी मुरैना जिले के सबलगढ़ शहर से किया गिरफ्तार

sheopur

sheopur

श्योपुर,
बरगवां थाना पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने अपने पिता का नाम बदलकर मुरैना जिले के सबलगढ़ में रह रहा था। जहां से उसे बरगवां थाना प्रभारी ममता गुर्जर और उसकी टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर दबोचा है। एसआई ममता गुर्जर अभी कुछ दिन पहले ही बरगवां थाने की थाना प्रभारी बनी है। थाना प्रभारी बनने के चंद दिन बाद ही पाई इस सफलता के लिए एसपी नगेन्द्र सिंह ने बरगवां थाना प्रभारी सहित उनकी पुलिस टीम को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
एएसपी पीएल कुर्वे ने बताया कि बरगवां में वर्ष २०१३-१४ में लगे गेंहू उपार्जन केन्द्र पर गेंहू गबन का मामला सामने आया। वर्ष २०१४ में जांच के बाद खाद्य विभाग के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर छह आरोपियों के खिलाफ बरगवां थाने में भादंवि की धारा ४२०,४०९ का मामला दर्ज किया गया। पांच आरोपियों को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मगर शाहिद उर्फ शहीद निवासी इस्लामपुरा श्योपुर फरार हो गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी शाहिद मुरैना जिले के सबलगढ़ में रहने लग गया। जहां उसने अपने पिता का नाम शराफत से बदलकर लियाकत कर लिया। इस कारण वह अभी तक पुलिस से बचता रहा।इसका पता जांच के दौरान चला। इसके बाद मुखबिर की एक सटीक सूचना पर बरगवां थाने की एक पुलिस टीम को आरोपी को दबोचने भेजा गया। पुलिस टीम ने आरोपी को सबलगढ़ के गंज मोहल्ले से दबोच लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो