यातायात थाना प्रभारी चौहान पाली रोड पर चार पहिया कार से काली फिल्म उतार रहे थे, इसी दौरान एक अन्य कार को रोका गया। कार रोकने के बाद कार सवार से पुलिसकर्मी ने कहा कि काली फिल्म उतारनी है। तो कार सवार युवक बोला हमारे भाई पुलिस में हैं। हम तो स्टाफ के हैं। लेकिन यातायात थाना प्रभारी चौहान ने कहा कि फिल्म तो हटेगी। चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने हाइवे पर हेलमेट न पहनकर चलने वालों के भी चालान काटे। कार्रवाइ्र्र के दौरान बिजली कंपनी में कार्यरत बाइक सवार युवक को रोककर रजिस्ट्रेशन और हेलमेट के बारे में पूछा। युवक ने हेलमेट को लेकर पुलिस ने बहस की।
कार्रवाई से टै्रक्टर चालकों में मचा हडक़ंप यातायात पुलिस की कार्रवाई से टै्रक्टर चालकों में हडक़ंप मच गया। दरअसल यातायात पुलिस ने तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाते हुए निकल रहे टै्रक्टरों पर कार्रवाई की। पुलिस ने टै्रक्टरों ने म्यूजिक सिस्टम हटवाए। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कार्रवाई की गई।