scriptदाल में महंगाई का तड़का, 15 से 50 फीसदी तक बढ़े दाम | Prices of pulses rising by 15 to 50 percent | Patrika News

दाल में महंगाई का तड़का, 15 से 50 फीसदी तक बढ़े दाम

locationश्योपुरPublished: Jun 11, 2019 08:29:34 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

दाल में महंगाई का तड़का, 15 से 50 फीसदी तक बढ़े दामलोकसभा चुनाव के बाद दालों के दामों में अचानक आई तेजी, अन्य खाद्य सामग्री के दामों में भी इजाफा

sheopur

दाल में महंगाई का तड़का, 15 से 50 फीसदी तक बढ़े दाम

श्योपुर,
लोकसभा चुनाव में गौण हुई महंगाई अब फिर से मुंह उठाने लगी है। यही वजह है कि सब्जियों के भाव तो पहले से ही कमर तोड़ ही रहे हैं, अब हर घर में आम समझी जाने वाली दाल भी महंगाई का झटना देने लगी है। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के बाद से दालों के दाम में अचानक तेजी आई है, जिसके चलते विभिन्न प्रकार की दालों के दाम 15 से 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

कभी कहा जाता था, कि दाल रोटी खाएंगे, प्रभु के गुण गाएंगे, लेकिन बढ़ते दामों के चलते अब दाल भी थाली से गायब होने की स्थिति में आने लगी है। मई और जून के भावों की ही तुलना करें तो पाएंगे कि दालों के दामों में काफी इजाफा हुआ है। तुअर की दाल एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है और बीते एक पखवाड़े में ही 50 फीसदी तक दाम बढ़ गए हैं। कुछ यही स्थिति मूंग, मसूर, चना, मटर, उड़द आदि की दालों के हैं। इसके साथ ही मशालों व अन्य खाद्य सामग्री के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
लोगों का कहना है कि दालों के पिछले महीनों मेें लोकसभा चुनाव होने के कारण दालों के दामों पर अंकुश लगाया हुआ था, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए, सरकार ने ये अंकुश हटा लिया, लिहाजा अब दाल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। दालों के दाम बढऩे से घरों में रसोई का बजट गड़बड़ा गया है, तो होटलों और रेस्टॉरेंटों में भी दाल पतली हो गई है।
पिछले कुछ दिनों से दालों के भावों में इजाफा हो रहा है। लगभग सभी दालों के भाव बढ़े हैं। कुछ अन्य खाद्य सामग्रियों के भावों में भी इजाफा हुआ है।
दिनेश मंगल
किराना व्यापारी, श्योपुर

ये बोली गृहिणियां….
दालों के दाम बढ़ रहे हैं, इससे रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। लगभग हर प्रकार की दालों के रेट बढ़े हैं।
कविता मीणा, श्योपुर
पिछले कुछ दिनों दालों के भावों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में आमजन की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।
अंतिम गुप्ता, श्योपुर
सब्जियों के दाम तो पहले ही आसमान पर थे, अब दाल के दाम भी बढ़ रहे हैं। बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल होना चाहिए।
वंदना शर्मा, श्योपुर
गत माह और इस माह दालों के दाम (रुपए प्रति किलो)
दाल मई माह जून माह
तुअर(अरहर) 60 90
उड़द 65 80
मूंग मोगर 80 95
मूंग छिलका 70 80
चना 55 65
मसूर 50 60
मटर 40 70

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो