scriptप्रीतम की गाय ने 16.32 किलो और दर्शन की भैंस ने 30 किलो दूध देकर जीते दस हजार | Pritam's cow won 16.32 kg and Darshan's buffalo won ten thousand by gi | Patrika News

प्रीतम की गाय ने 16.32 किलो और दर्शन की भैंस ने 30 किलो दूध देकर जीते दस हजार

locationश्योपुरPublished: Nov 18, 2019 11:37:40 am

Submitted by:

Anoop Bhargava

– वीरपुर में खंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना का हुआ समापन

प्रीतम की गाय ने 16.32 किलो और दर्शन की भैंस ने 30 किलो दूध देकर जीते दस हजार

प्रीतम की गाय ने 16.32 किलो और दर्शन की भैंस ने 30 किलो दूध देकर जीते दस हजार

वीरपुर
खंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना में प्रीतम रावत की गाय ने 16.32 किलो दूध देकर दस हजार रुपए का पुरस्कार जीता। वहीं गोहरा गांव के दर्शन धाकड़ की भैंस ने 29.94 किलो दूध देकर पहला पुरस्कार जीतकर दस हजार रुपए कमाए। पशु चिकित्सालय परिसर वीरपुर में इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पशु पालकों ने अपने गौवंश के साथ भागीदारी की। खंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के तहत देशी गौवंश एवं भैंस का तीन समय का दूध निकाला गया। गौवंश में प्रथम पुरस्कार लीलदा के प्रीतम सिंह रावत की गाय को मिला। पुरस्कार के रूप में रावत को 10 हजार रुपए मिले। द्वितीय पुरस्कार द्वारिका प्रसाद राठौर की गाय को मिला। जिसने 7.58 किलोग्राम दूध दिया। पुरस्कार में 7 हजार 500 रुपए मिले। तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए रामजीलाल जाटव की गाय को मिला। जिसने 2.43 किलो दूध दिया।
दर्शन धाकड़ की भैंस ने 29.94 किलो दूध देकर प्रथम पुरस्कार के रूप में दस हजार रुपए जीते। द्वितीय पुरस्कार वासदेव जाटव की भैंस ने 14 किलोग्राम दूध देकर 7 हजार 500 एवं तीसरा पुरस्कार श्रीनिवास रावतकी भैंस ने 13.93 किलोग्राम दूध देकर 5 हजार रुपए जीते। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष उर्मिला रावत, श्रीधर गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, अंशुमान रावत, वीरसिंह अवासिया तहसीलदार वीरपुर, डॉ.जीएस गहलोत, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.बीएस नरवरिया, डॉ.जितेन्द्र कुमार, पीआर कौशल, अनुराग दुबे, उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो