scriptQuarry river water getting contaminated | क्वारी नदी का पानी हो रहा दूषित | Patrika News

क्वारी नदी का पानी हो रहा दूषित

locationश्योपुरPublished: Nov 19, 2022 11:24:21 am

Submitted by:

Anoop Bhargava

- स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद ने अब तक नहीं बनाया प्लान

क्वारी नदी का पानी हो रहा दूषित
क्वारी नदी का पानी हो रहा दूषित
विजयपुर
एक तरफ जल संचय व नदियों को बचाने के लिए सरकार मुहिम चला रही है तो दूसरी तरफ कूड़ा-कचरा फेंके जाने से नदी दूषित हो रही है। हालत यह हो गए हैं कि विजयपुर क्षेत्र की क्वारी नदी में जगह-जगह कचरे पड़ा है। इतना ही नहीं नगर परिषद की 25 हजार आबादी में से बीस प्रतिशत आबादी नदी के पानी का इस्तेमाल विभिन्न कामों में करती है। ऐसे में पानी के दूषित होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
नगर परिषद की सीमा के भीतर आबादी के लिए क्वारी नदी ही एक मात्र पेयजल का मुख्य स्रोत है जिससे नगर के लोग प्यास बुझाते हैं। अगर नदी में पानी नहीं होता है तो बोर एवं हैंडपंप पानी छोड़ देते हैं जिसके चलते नगर में पानी का संकट खड़ा हो जाता है। बावजूद इसके नदी में कचरा फेंका जा रहा है जिससे नदी न केवल सूख रही है बल्कि कचरा बचे हुए पानी को दूषित कर रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.