मिट्टी मिली रेत से कर रहे सड़क निर्माण
- मामला ज्वालापुर से नंदापुर तक सड़क निर्माण कार्य का
श्योपुर
Published: January 06, 2022 10:29:42 am
सोंईकला
ज्वालापुर से नंदापुर तक बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़क का निर्माण काम शुरू हो गया है। यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप हैं कि सड़क निर्माण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। मिट्टी मिली रेत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों इसकी शिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है।
बीते 3 अगस्त को श्योपुर जिले में आई बाढ़ में कई गांवों की सड़कें, पुल, पुलिया बह गए। जिसमें ज्वालापुर से नंदापुर गांव की सड़क भी शामिल थी। बाढ़ में सड़क पूरी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कई जगहों पर पूरी तरह बह गई। जिससे पिछले पांच महीने से ग्रामीणों को आवागमन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जब सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ घटिया निर्माण के आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों ने 500 मीटर तक की इस सड़क का काम गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का निर्माण करा रहा ठेकेदार पास में नदी से मिट्टी युक्त रेत निकालकर लगा रहा है। इतना ही नहीं उसमें सीमेंट कम डाली जा रही है। जबकि सीसी रोड निर्माण में रेत और सीमेंट अच्छी मात्रा में मिलाया जाना चाहिए जिससे मार्ग लंबे समय तक चल सके।
इनका कहना है
सीसी रोड पर बिना खुदाई कराए रोड बनाया जा रहा है। साथ ही निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा है। इसकी शिकायत हमने अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इरफान खान, निवासी, ज्वालापुर

मिट्टी मिली रेत से कर रहे सड़क निर्माण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
