scriptपाली पुल के धंसकने की अफवाह से मचा हड़कंप,पुलिस भी हुई चकरघिन्नी | Rumors of the Pali Bridge smacking caused a stir, police also became a | Patrika News

पाली पुल के धंसकने की अफवाह से मचा हड़कंप,पुलिस भी हुई चकरघिन्नी

locationश्योपुरPublished: Aug 14, 2019 07:47:30 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने से फैली अफवाह, सामरसा चौकी प्रभारी बोले झूठी है पुल धंसकने की बात,रात को चार बार पुल को घूमकर देखा

sheopur

sheopur

श्योपुर
मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित चंबल नदी पर बने पाली पुल के धंसकने की अफवाह से जिले में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस भी रातभर चकरघिन्नी बनी रही। लेकिन पुल के धंसकने की बात पूरी तरह अफवाह निकली। सामरसा चौकी प्रभारी ने पुल धंसकने की खबर मिलने पर रात को पाली पुल को चार बार घूमकर देखा। लेकिन पुल न तो कहीं से धंसका था और न ही कहीं से टूटा था।
श्योपुर-सवाईमाधोपुर हाइवे पर सामरसा चौकी के नजदीक चंबल नदी पर पाली पुल बना है। यह पुल श्योपुर जिले को दिल्ली सहित राजस्थान के सवाईमाधोपुर,टोंक,दौसा,अलवर, करौली, जयपुर सहित अन्य कई शहरों से जोड़ता है। लेकिन मंगलवार की देर शाम को पाली पुल के धंसकने की अफवाह फैल गई,जो बुधवार की दोपहर बाद तक भी बनी रही। सोशल मीडिया पर किसी युवक के द्वारा पाली पुल के धंसकने संबंधी विडियों वायरल कर दिया। जबकि वायरल विडियो किसी दूसरी नदी के पुल का था। मगर विडियों वायरल होते ही श्योपुर जिले सहित राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में भी हड़कंप मच गया। पुल धंसकने की खबर को लेकर सामरसा चौकी पुलिस भी रातभर चकरघिन्नी बन रही। रात को सामरसा चौकी प्रभारी सुमेर सिंह धाकड़ ने पुलिस टीम के साथ चार बार पुल को जाकर चैक किया। वहीं बुधवार की सुबह राजस्थान की खंडार थाना पुलिस भी पुल को चैक करने के लिए पहुंची। मगर पुलिस की पड़ताल में पुल के धंसकने की बात झूठी निकली।
वर्जन
ुपुल धंसकने की सूचना मिलने के बाद मैने रात को चार बार पुल को चाकर चैक किया। पुल धंसकने की बात पूरी तरह झूठी है। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है।
सुमेर सिंह धाकड़
चौकी प्रभारी सामरसा
वर्जन
पाली पुल के धंसकने की सूचना पर हमने भी पुल को चैक कराया। मगर पुल धंसकने की बात कोरी अफवाह है।
भरत सिंह
थाना प्रभारी,खंडारा राजस्थान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो