scriptस्वीकृत राशि नहीं पहुंची शाला प्रबंधन के खाते में, अटका शौचालय निर्माण | Sanctioned amount not reached in school management's account, construc | Patrika News

स्वीकृत राशि नहीं पहुंची शाला प्रबंधन के खाते में, अटका शौचालय निर्माण

locationश्योपुरPublished: May 14, 2021 12:14:43 am

सरकारी स्कूलों मेंशौचालय निर्माण के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनवरी माह में राशि जारी कर दी गई
Sanctioned amount not reached in school management’s account, construction of toilets stuck, news in hindi, mp news, sheopur news

सरकारी स्कूलों मेंशौचालय निर्माण के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनवरी माह में राशि जारी कर दी गई,  Sanctioned amount not reached in school management's account, construction of toilets stuck, news in hindi, mp news, sheopur news

स्वीकृत राशि नहीं पहुंची शाला प्रबंधन के खाते में, अटका शौचालय निर्माण


विजयपुर. स्वच्छ भारत अभियान के तहत विजयपुर विकासखंड के 52 सरकारी स्कूलों मेंशौचालय निर्माण के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनवरी माह में राशि जारी कर दी गई, लेकिन चार माह बाद भी जिन स्कूलों के लिए राशि जारी की गई वह अब तक स्कूल प्रबंधन के बैंक खातों में नहीं पहुंची है। एेसे में स्कूलों में शौचालय निर्माण का काम अटका हुआ है। एक तरफ राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर प्रचार प्रसार कर रही है वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अफसर लापरवाही बरत रहे हैं। शिक्षा विभाग में आलम यह है कि जिन स्कूलों में पहले से शौचालय है। उन स्कूलों में दोबारा शौचालय निर्माण के लिए राशि भेज दी गई। सहसराम संकुल के कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां पहले से शौचालय बने हुए हैं। गसवानी के एक स्कूल में भी पहले से शौचालय है। फिर यहां दोबारा राशि भेज दी गई। राज्य शासन द्वारा कन्या स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए 1 लाख 46 हजार व बालक स्कूलों में शौचालय के लिए 1 लाख 36 हजार 000 स्वीकृत किए गए है।
इन शालाओं में होगा शौचालय निर्माण
विजयपुर विकासखंड के जिन स्कूलों के लिए शासन से राशि आई है उनमें कन्या शाला अहिरवानी , रघुनाथपुर , गोहर , गोहटा , ओछा , कदवाई , चिलवानी , कींजरी , सिमरई , देवरी , कदवाई सहराना , पिपरवास , ओछापुरा , खिडक , शुक्रवारा , सुमरेरा , ववनवास , रिलेन्था , पचनया , दरिगंवा , ऊपचा शामिल हैं। वहीं बालक स्कूल अहिरवानी , गढी , गोहटा , चिलवानी , गोहर , कदवाई , देवरी , ओछा , सिमरई , कींजरी , पचनया , कदवाई सहराना , पिपरवास , खिडक , गसवानी , शुक्रवारा , मेवरा , सुमरेरा , लीलदा , दुवावली , दाऊदपुर , शिवलालपुरा , गंजनपुरा , खुर्रका , मेघपुरा , धौरीवावडी , पचनया , सांथेर शामिल हैं।
हैंडवॉश के लिए मिले पैसे भी नहीं आए
राज्य सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूल प्रबंधन को बच्चों के हाथ धोने एवं साफ सफाई के लिए 15000 रुपए जनवरी माह में भेज दिए गए, लेकिन शाला प्रबंधन को यह राशि भी अभी तक नहीं मिली है। हैंडवॉश मतलब बच्चों के साबुन प्लास्टिक जग सहित एक टंकी पानी की खरीदनी थी शाला प्रबंधन को ।
ऐसा नही है जिन स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए राशि आई है वह जल्द जारी कर दी जाएगी। फिलहाल हमारे विभाग के सब इंजीनियर की तबीयत खराब है और संबंधित शाला प्रभारियों से अभी हमें अनुबंध पत्र भी नहीं मिल पाए हैं। कागजी खानापूर्ति पूरी होने के बाद राशि शाला प्रबंधन के खाते में भेज दी जाएगी।
प्रदीप श्रीवास्तव, डीपीसी श्योपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो