scriptकुपोषित बच्चों के परिजनों को सत्तू दिया | Sattu given to the families of malnourished children | Patrika News

कुपोषित बच्चों के परिजनों को सत्तू दिया

locationश्योपुरPublished: Jun 04, 2021 11:21:15 pm

एकता परिषद व गांधी सेवा आश्रम ने किया संक्रमण के प्रति सतर्क
Sattu given to the families of malnourished children,news in hindi, mp news, sheopur news

कुपोषित बच्चों के परिजनों को सत्तू दिया

कुपोषित बच्चों के परिजनों को सत्तू दिया

विजयपुर. तहसील विजयपुर के खुर्रका, सहसराम, वीरमपुर, सुथुआपुरा के आदिवासी समुदाय के 80 अति कुपोषित एवं कम वजन के बच्चों को महात्मा गांधी सेवा आश्रम व एकता परिषद द्वारा पोषण आहार के लिए सत्तू के एक-एक किलो ग्राम के पैकेट बांटे गए। बच्चों के परिजनों को समझाइश दी गई कि कोरोना महामारी के समय में शासन के साथ साथ एकता परिषद व महात्मा गांधी सेवा आश्रम भी आपके बच्चों को कुपोषण के प्रकोप से बचाने का काम कर रही है।
एकता परिषद के प्रदेश समन्वयक रामदत्त सिंह तोमर ने बताया गया कि इस कोरोना समय में हमारी संस्था द्वारा गेहंू , चना , जौ एवं अन्य पोषक तत्वों के मिश्रण से एकता पोषण आहार तैयार कराकर आपके बच्चो को सुपोषित करने का काम कर रही है।
खुर्रका गांव में 14 बच्चे, सहसराम में 31, वीरमपुर में 18 व सुथुआ पुरा में 17 बच्चों को एकता पोषण राहत सत्तू का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास पर्यवेक्षक प्रेमलता नामदेव, महात्मा गांधी सेवा आश्रम ब्लॉक समन्वयक अखिलेश तोमर उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो