scriptहाइवे पर बकरी देख बिगड़ा संतुलन,पलटी ट्रॉली,१९ घायल | Seeing goat's goat balance, overturning trolley, injured 19 | Patrika News

हाइवे पर बकरी देख बिगड़ा संतुलन,पलटी ट्रॉली,१९ घायल

locationश्योपुरPublished: Apr 01, 2019 09:06:16 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

बड़ौदा-कुहांजापुर हाइवे पर हुआ हादसा -मुंडन संस्कार की रसोई में शामिल होने मांगरोल जा रहे थे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग

sheopur

sheopur

बड़ौदा/श्योपुर
राजस्थान के मांगरोल में आयोजित मुंडन संस्कार की रसोई में शामिल होने के लिए लोगों से भरी ट्रॉलीं पलट गई। जिससे ट्रांली में सवार १९ लोग घायल हो गए। घायलों में ६ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। सोमवार को शाम करीब ४ बजे यह हादसा बड़ौदा-कुहांजापुर हाइवे पर ललितपुरा गांव के पास घटित हुआ। ट्रॉली में सवार माली समाज के लोग बड़ौदा थाना क्षेत्र के गांव पांडोला के निवासी है। हादसे का कारण अचानक ट्रैक्टर के आगे आई बकरी को बताया जा रहा है।
बताया गया है कि तेज रफ्तार में दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे अचानक बकरी आ गई। बकरी को बचाने के फेर में ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रॉली में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसा देख हाइवे से गुजर रहे वाहनों में सवार लोगों ने वहां रुककर ट्रॉली में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उनको इलाज के लिए बड़ौदा अस्पताल भिजवाया गया। बड़ौदा पुलिस ने ट्र,ैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये लोग हुए घायल
इस हादसे में जो लोग घायल हुए है,उनमें मोहन लाल ३५ वर्ष पुत्र पन्ना लाल माली, प्रेम बाई ६० वर्ष पत्नी भैरूलाल माली, मोतिया बाई ६० वर्ष पत्नी गंगाधर,वेदप्रकाश ८ वर्ष पुत्र पप्पू, गीता ७ वर्ष पुत्री ओमप्रकाश, मनीष ४ वर्ष पुत्र ओमप्रकाश,रामकथा २० वर्ष पुत्री पन्नालाल ,पिंकी २० पत्नी नरेश, धरमा बाई ४० वर्ष पत्नी राम चरण, कृष्णा १६ वर्ष पुत्री पप्पू लाल, छोटी बाई ५० वर्ष पत्नी पप्पू लाल, काडू लाल ३० वर्ष पुत्र भेरुलाल,प्रहलाद ५० वर्ष पुत्र धन्ना लाल,ओम प्रकाश ८ वर्ष पुत्र राकेश, आशा ३० वर्ष पुत्री जगदीश, प्रिंस ६ वर्ष पुत्र सोनू, ज्योति १५ वर्ष पुत्री काडूलाल ,संतो ३५ वर्ष पत्नी ओम प्रकाश,गंगाधर ७५ वर्ष पुत्र रामनाथ, राधा कृष्ण ७५ वर्ष पुत्र हजारीलाल शामिल है।
इनको किया गया रैफर
बड़ौदा अस्पताल से छह घायलों को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया। इनमें प्रेम बाई, मोतिया बाई, संतो बाई, काडूलाल और बालिका गीता तथा बालक मनीष शामिल है। जिला अस्पताल में भी प्रेम बाई और मोतिया बाई की हालत चिंताजनक बताई गई।
वर्जन
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जबकि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है।
डीएस परमार
टीआई बड़ौदा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो