script

खाोजीपुरा को अलग कर बनाई अलग पंचायत, ढोढर में आक्रोश

locationश्योपुरPublished: Aug 24, 2019 08:27:04 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

-श्योपुर में जिले में चार नई ग्राम पंचायतों का गठन, परिसीमन पर लगी अंतिम मुहर-त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन-2019-20 के मद्देनजर जिले में हुआ पंचायतों का परिसीमन, अब जिले में हेा गई 229 ग्राम पंचायतें

खाोजीपुरा को अलग कर बनाई अलग पंचायत, ढोढर में आक्रोश

खाोजीपुरा को अलग कर बनाई अलग पंचायत, ढोढर में आक्रोश

श्योपुर,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2019-20 के तहत चल रही परिसीमन प्रक्रिया के तहत श्योपुर में चार नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। प्राथमिक प्रकाशन, दावे-आपत्ति के बाद गत 22 अगस्त को इन पंचायतों के गठन का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिसके बाद अब जिले में 229 ग्राम पंचायतें हो गई हैं। लेकिन इसमें ढोढर से खोजीपुरा को अलग कर पंचायत बनाने से ढोढर के वाशिंदे आक्रोशित हैं। इसमें लोगों का कहना है कि कुछ लोगों की स्वार्थपूर्ति के चलते अब ढोढर कस्बे का नगर परिषद बनने का सपना भी धूमिल हो गया है, क्योंकि खोजीपुरा के अलग होने से ढोढर की आबादी कम रह जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के परिसीमन की कार्यवाही के लिए जिले में 225 ग्राम पंचायतों का प्राथमिक प्रकाशन 1 जुलाई को किया गया था। जिसके बाद 16 अगस्त तक दावे-आपत्ति ली जाकर, 20 अगस्त को निराकरण किया गया और 22 अगस्त को पंचायत परिसीमन का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिसमें चार नई पंचायतें अस्तित्व में आई हैं। इनमें श्योपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत ढोढर से अलग कर ग्राम पंचायत खोजीपुरा बनाई गई है। वहीं विजयपुर विकासखंड में ग्राम पंचायत टर्राखुर्द से अलग कर ग्राम सुखवास को, ग्राम पंचायत मोरेका से अलग कर ग्राम सिरोनी को और ग्राम पंचायत चिमलवानी से अलग कर ग्राम देवरी को अलग ग्राम पंचायत बनाया गया है।

अब जनपद और जिला पंचायत के वार्डों का होगा परिसीमन
ग्राम पंचायतों के परिसीमन के बाद अब जनपद और जिला पंचायतों के वार्डों के लिए परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत नई पंचायतों को भी इन वार्डों में शामिल कर 27 अगस्त को प्राथमिक प्रकाशन किया जाएगा, जिसके बाद उस पर दावे आपत्ति लिए जाने का परिसीमन का अंतिम प्रकाशन होगा। उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिला पंचायत में 10 वार्ड हैं, लेकिन कुछ वार्डों में काफी भिन्नताएं हैं। वहीं जनपद पंचायत श्योपुर, विजयपुर और कराहल के वार्डों में भी परिसीमन होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो