scriptसात गांवों को शहर में शामिल होने की जगी उम्मीद | Seven villages hope to join the city | Patrika News

सात गांवों को शहर में शामिल होने की जगी उम्मीद

locationश्योपुरPublished: Feb 01, 2019 08:15:16 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

-१० फरवरी से शुरु होगी वार्ड और नगरीय सीमा वृद्धि प्रस्ताव की प्रक्रिया -नगर निकायों को वार्ड और सीमावृद्धि प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन के मार्फत शासन को भेजना होगा जरुरी

sheopur

sheopur

श्योपुर,
शहर श्योपुर के आसपास बसे सात गांवों के लोगों का नगर पालिका में शामिल होने का वर्षो पुराना सपना अब साकार हो सकता है। यह उम्मीद इसलिए बंधी है,क्योंकि आगामी १० फरवरी से शासन स्तर पर नगरीय विकायों के वार्ड और नगरीय सीमावृद्धि प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरु हो रही है,जो २५ जून तक पूर्ण होगी। शहर के सीमा वृद्धि प्रस्ताव को नगर पालिका श्योपुर के द्वारा तैयार कर उसे कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
दरअसल आगामी नवंवर और दिसंबर माह में नगरीय निकाय चुनाव होने की संभावना है। इस संभावना को देखते हुए नगर निकायों में सीमा और वार्ड वृद्धि की कार्रवाई की जाएगी। शासन के द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। यह कार्रवाई १० फरवरी से २५ जून के बीच कलक्टर के द्वारा यह प्रक्रिया करनी होगी। इसके लिए संबंधित नगरीय निकायों को अपने वार्ड और सीमा वृद्धि प्रस्ताव को तैयार कर कलक्टर के यहां प्रस्तुत करना होगा और कलक्टर के मार्फत यह प्रस्ताव शासन की ओर जाएगा। जिसके बाद शासन के द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।
इन गांवों को है नगर पालिका में शामिल होने का इंतजार
शहर से सटे जिन गांवों को नगर पालिका श्योपुर में शामिल होने का इंतजार बना हुआ है,उनमें सलापुरा, बगवाज, ईच्छापुरा, जैदा,हसलपुर हवेली, गुवाड़ी, मठेपुरा शामिल है। वैसे ये सातो गांव शहर से बिल्कुल नजदीक है,लेकिन यह गांव नगर पालिका में न होकर ग्राम पंचायतों में शामिल बने हुए है। जिसकारण इन गांवों के लोगों को शहर नजदीक होने के बाद भी न तो बिजली ठीक से मिल पाती है और न ही पेयजल और सड़क की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो पा रही है।
वर्जन
शहर सीमा वृद्धि प्रस्ताव को परिषद में शामिल कर लिया है। परिषद में निर्णय के बाद इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन की ओर भेजा जाएगा।
टीसी धूलिया
सीएमओ,नपा श्योपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो