ग्रामीण इलाकों में छाया घना कोहरा, दृश्यता महज 100 मीटर
रोज बदल रहे मौसम के बीच शहर में हल्का कोहरा और बादल छाए, लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहा घना कोहरा

श्योपुर. जिले में आए दिन मौसम में अलग-अलग रूप दिखा रहा है। कभी साफ मौसम तो कभी बादल छाने के बाद अब बुधवार को जिले के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि शहर में कोहरे की स्थिति हल्की रही और धूप निकलने के साथ ही कोहरा छंट गया, लेकिन ग्रामीण इलाकों में तो सुबह 9 बजे तक भी दृश्यता 100 मीटर के आसपास ही रही।
यही वजह रही कि न्यूनतम तापमान में फिर दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते मंगलवार को 12 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान फिर 10 डिग्री पर आ गया। वहीं दोपहर में धूप निकलने के चलते अधिकतम तापमान 26 डिग्री पर स्थिर बना रहा।
शहर में सुबह के समय हल्के बादल भी छाए तो हल्के कोहरे के आगोश में भी शहर रहा। लेकिन ग्रामीण इलाकों में घने कोहरो के चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। यही कारण रहा कि सुबह 9 बजे तक दृश्यता 100 मीटर से भी कम होने से वाहनों की लाइटें जलानी पड़ी। हालांकि सुबह 10 बजे के आसपास धूप खिलने से कोहरा पूरी तरह साफ हो गया। मौसम विशेषज्ञ रमेेश चंद शर्मा का कहना है कि आगामी दिनों में भी कोहरे छाने की स्थिति बनेगी और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज