मौसम में बदलाव, गोरस क्षेत्र में ओले गिरे
जिले में अचानक बदले मौसम के तहत कराहल के वनक्षेत्र के गोरस-कलमी इलाके में हल्के ओले गिरे

श्योपुर,
जिले में बुधवार को अचानक बदले मौसम ने किसानेां की चिंताएं बढ़ा दी है। हालांकि श्योपुर क्षेत्र में हल्के बादल छाए, लेकिन वनांचल के गोरस क्षेत्र में तो हल्के ओले भी गिरे। ऐसे में किसान चिंतित हैं कि रबी फसलें तैयारी की ओर हैं। वहीं बादल छाने से न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री तक पहुंच गया है।
यूं तो दो-तीन दिन से मौसम बदला हुआ है और छितराए बादल छा रहे हैं, लेकिन बुधवार को मौसम ज्यादा प्रतिकूल रहा। बताया गया है कि आदिवासी विकासखंड कराहल के गोरस-कलमी क्षेत्र में हल्के ओले गिरे। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन हल्की बूंदाबंादी के बीच चने के बराबर के हल्के ओले गिरने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गइ है। बुधवार केा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम प्रेक्षक रमेशचंद शर्मा ने बताया कि अभी बारिश की संभावना नहीं है और आगामी दिनों में भी तापमान स्थिर रहने की संभावना है।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज