श्योपुर

श्योपुर में 100 रुपए के पार हुआ पेट्रोल

शुक्रवार को श्योपुर जिले में पहली बार पेट्रोल के दाम 100 रुपए से ऊपर पहुंचे, 100 रुपए 56 पैसे का हुआ एक लीटर पेट्रोल

श्योपुरFeb 19, 2021 / 08:37 pm

jay singh gurjar

श्योपुर में 100 रुपए के पार हुआ पेट्रोल

श्योपुर,
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं। श्योपुर जिले में पहली बार पेट्रोल के दाम सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 रुपए के पार पहुंच गया। शुक्रवार को श्योपुर में एक लीटर पेट्रौल की कीमत 100 रुपए 56 पैसे हो गई।

यूं तो पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पहली बार पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है। गुरुवार को शहर में पेट्रोल के दाम 99 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर थे, लेकिन शुक्रवार को 84 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ ये 100 रुपए 56 पैसे प्रति लीट हो गए हैँ। विशेष बात यह है कि नए साल 2021 के इन डेढ़ महीनों में पेट्रोल के दाम सात रुपए के आसपास बढ़ गए हैं, क्योंकि 1 जनवरी को 93 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल के दाम थे, जो अब बढक़र 100.56 रुपए हो गए हैं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा 20 फरवरी को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। इसी के तहत श्योपुर में भी सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद बुलाया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने लोगों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.