script

सीधी हादसे के बाद यात्री बसों की धरपकड़, 13 बसों पर कार्यवाही

locationश्योपुरPublished: Feb 19, 2021 08:47:40 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

श्योपुर में परिवहन विभाग के उडऩदस्ते ने की कार्यवाही, जाटखेड़ा पर लगाया चेकिंग पाइंट

सीधी हादसे के बाद यात्री बसों की धरपकड़, 13 बसों पर कार्यवाही

सीधी हादसे के बाद यात्री बसों की धरपकड़, 13 बसों पर कार्यवाही

श्योपुर में परिवहन विभाग के उडऩदस्ते ने की कार्यवाही, जाटखेड़ा पर लगाया चेकिंग पाइंट

श्योपुर,
सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने अब जिले में भी अपनी चेकिंग बढ़ा दी है। यही वजह है कि शुक्रवार को परिवहन विभाग के एक उडऩदस्ते ने जाटखेड़ा पर चेकिंग पाइंट लगाया। जहां नियमों को तोडक़र फर्राटा भर रही 13 यात्री बसों को पकड़ा और 60 हजार रुपए का राजस्व भी वसूला। परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से यात्री बसों में हडक़ंप की स्थिति रही।

परिवहन चैक पोस्ट प्रभारी राजेश सिंह तोमर के नेतृत्व में परिवहन विभाग के उडऩदस्ते ने श्योपुर-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे पर स्थिति जाटखेड़ा तिराहे पर चेकिंग पाइंट लगाया। इस दौरान यहां से गुजरने वाली यात्री बसों की चेकिंग की गई। जिनमें किसी का फिटनेश नहीं था, किसी का स्टाफ वर्दी में नहीं पाया गया। वहीं कुछ बसों पर टैक्स भी बकाया निकाला। इस दौरान 13 यात्री बसें पकड़ी गई, जिन पर 16 हजार रुपए का जुर्माना किया गया, जबकि 44 हजार रुपए का टैक्स वसूला।

ट्रेंडिंग वीडियो