अतिक्रमण हटाने दल-बल से पहुंचा अमला, डेढ़ घंटे बाद बैरंग लौटा
शहर के मुख्य बाजार में एक दुकान का अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ विरोध, वापिस लौटी नपा की टीम

श्योपुर,
मुख्य बाजार एक दुकान के अतिक्रमण को हटाने के लिए दल-बल के साथ पहुंचा नगरपालिका का अमला डेढ़ घंटे तक कार्यवाही के लिए दुकान के आगे खड़ा रहा, लेकिन दुकानदार के विरोध के आगे नतमस्तक होकर नपा की टीम बैरंग लौट गई।
चौपड़ गणेश मंदिर के बगल में अतिक्रमण कर बनाई जा रही दुकान को हटाने संबंध में नपा सीएमओ ने आदेश जारी किया था। इसी के तहत मंगलवार की शाम 4 बजे के आसपास नपा सीएमओ मिनी अग्रवाल के नेतृत्व में नपा का अमला जेसीबी और ट्रेक्टर-ट्रॅली के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा। लेकिन जेसीबी जैसे ही दुकान के आगे पहुंची, वैसे ही अतिक्रामक दुकानदार आगे बैठ गया और विरोध किया। इस दौरान दुकानदार ने जमकर नपा के अफसरों और नपाकर्मियों को कोसा, लेकिन नपा सीएमओ और अमला डेढ़ घंटे तक खड़े रहे, लेकिन कार्यवाही नहीं कर सके। इस दौरान बाजार में जाम लगा गया और काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। विशेष बात ये है कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़े इसके लिए सीएमओ ने तहसीलदार श्योपुर राघवेंद्र कुशवाह को भी बुलाया। हालांकि कुशवाह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन वे भी देखकर निकल गए। इसके काफी देर बाद नपा का अमला भी बिना अतिक्रमण हटाए बैरंग लौट गया।
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज