scriptकोरोना बढऩे के मद्देनजर अलर्ट हुआ प्रशासन, होगी सख्ती | sheopur | Patrika News

कोरोना बढऩे के मद्देनजर अलर्ट हुआ प्रशासन, होगी सख्ती

locationश्योपुरPublished: Feb 24, 2021 08:20:44 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

श्योपुर में जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयेाजित कर लिए गए कई निर्णय

कोरोना बढऩे के मद्देनजर अलर्ट हुआ प्रशासन, होगी सख्ती

कोरोना बढऩे के मद्देनजर अलर्ट हुआ प्रशासन, होगी सख्ती

श्योपुर,
देश में कोरोना के बढ़ते असर को लेकर श्योपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिसके तहत बुधवार को जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक हुई, कोरोना वायरस के संक्रसमण को रोकने राजस्थान से लगी सीमा पर चौकसी बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सावधानी ही सुरक्षा है, इसलिए हम सभी को मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का प्रकोप पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहा है, जिसमें महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोविड प्रकरण एवं प्रदेश के सीमावर्ती राज्यो से लगे कुछ जिलो में कोविड के केस बढ़ रहे है। श्योपुर जिले में भी समय-समय पर एक-दो प्रकरण आ रहे है। कोविड से बचाव के लिए मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूरी है। इसलिए राजस्थान राज्य की सीमा से लगे श्योपुर जिले के बार्डर क्षेत्र में नाके लगाये जाकर यथा-संभव नाकों पर चौकसी बरती जाएगी, इसी प्रकार जिले में आगामी मेलों एवं त्यौहारों पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। कलेक्टर ने बैठक में आरटीओ के माध्यम से ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, दिल्ली जाने वाली बसों के यात्रियों को मास्क पहनने, सेनेटाईजेशन, हैण्डवॉश की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए, इसी प्रकार नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, सेनेटाईज की व्यवस्था प्रारंभ करने के आदेश भी दिये। बैठक में कलेक्टर ने जिले में चले रहे कोरोना टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो