scriptभाकियू के प्रांताध्यक्ष बोले-…तो हर जिले को मंदसौर बना देंगे | sheopur | Patrika News

भाकियू के प्रांताध्यक्ष बोले-…तो हर जिले को मंदसौर बना देंगे

locationश्योपुरPublished: Mar 02, 2021 08:58:00 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

8 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर श्योपुर आए भारतीय किसान यूनियन के प्रांताध्याक्ष

भाकियू के प्रांताध्यक्ष बोले-...तो हर जिले को मंदसौर बना देंगे

भाकियू के प्रांताध्यक्ष बोले-…तो हर जिले को मंदसौर बना देंगे

श्योपुर,
श्योपुर में 8 मार्च को प्रस्तावित किसान महापंचायत को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रांताध्यक्ष अनिल यादव श्योपुर आए। इस दौरान मीडियो से चर्चा के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत की मप्र में गिरफ्तार किए जाने की आशंकाओं की चर्चा के एक सवाल पर चेतावनी देते हुए कहा कि श्योपुर ही नहीं प्रदेश में कहीं भी यदि किसान नेताओं या किसी भी किसान को गिरफ्तार किया या प्रकरण दर्ज किए तो प्रदेश के हर जिले को मंदसौर बना देंगे।

भाकियू के प्रांताध्यक्ष यादव ने कहा कि अब किसान जागरुक है और दबने वाला नहीं है। इसलिए मध्यप्रदेश में किसान महापंचायतों की शुरुआत श्योपुर से हो रही है और आगामी दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में महापंचायतें होंगी। यादव ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के साथ 11 दौर की बात हुई और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चर्चा की, लेकिन वहां उन्होंने किसानों की बात नहीं मानी। अब हम उन्हीं के क्षेत्र श्योपुर में महापंचायत कर हजारों किसानों के माध्यम से आवाज उठाएंगे और देश को संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि महापंचायत के मंच पर संयुक्त मोर्चा के किसान नेताओं के अलावा कोई भी राजनैतिक दल का नेता या प्रतिनिधि नहीं बैठेगा। हां कोई नेता आयोजन में शामिल हो तो किसान के रूप में उसका स्वागत है, लेकिन महापंचायत का कोई राजनीतिकरण नहीं होगा। यादव ने दावा किया कि इस महापंचायत में 25 हजार से अधिक किसान भाग लेंगे। यादव के साथ भाकियू भोपाल के जिलाध्यक्ष सुरेश पाटीदार, राजगढ़ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर, उज्जैन के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी सहित अन्य किसान नेता भी आए। जिन्होंने श्योपुर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ आर्य समाज भवन में बैठक की और मंडी में पहुंचकर सभास्थल का भी जायजा लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो