scriptकिसान महापंचायत के लिए दो एसडीएम और एक डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अफसर किए तैनात | sheopur | Patrika News

किसान महापंचायत के लिए दो एसडीएम और एक डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अफसर किए तैनात

locationश्योपुरPublished: Mar 06, 2021 08:45:03 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

कृषि कानूनों के विरोध में श्योपुर में 8 मार्च को आयोजित होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता आएंगे

किसान महापंचायत के लिए दो एसडीएम और एक डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अफसर किए तैनात

किसान महापंचायत के लिए दो एसडीएम और एक डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अफसर किए तैनात

श्योपुर,
कृषि उपज मंडी प्रांगण में कल 8 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। यही वजह है कि कानून व्यवस्था के मद्देजनर जिला प्रशासन ने जहां दो एसडीएम और एक डिप्टी कलेक्टर सहित छह तहसीलदारों की कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मांगा है।

महापंचायत के लिए अपर जिला दंडाधिकारी रूपेश उपाध्याय ने शनिवार को जिन अफसरों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है, उनमें मंच एवं संपूर्ण सभा स्थल पर एसडीएम श्योपुर रवीश श्रीवास्तव, प्रभारी तहसीलदार श्योपुर राघवेंद्र कुशवाह, नायब तहसीलदार रजनी बघेल और नायब तहसीलदार हरिओम पचौरी शामिल हैं। नियंत्रण कक्ष मंडी में डिप्टी कलेक्टर बिजेंद्र यादव, मंडी गेट क्रमांक-1 से सभा स्थल एसडीएम विजयपुर विनोद सिंह और प्रभारी तहसीलदार कराहल नवल किशोर, मंडी गेट क्रमांक-2 से सभा स्थल तक के लिए प्रभारी तहसीलदार बड़ौदा भरत नायक और नायब तहसीलदार शिवराज मीणा की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो