scriptरात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की हुई छीना-झपटी, संकट में आई मरीजों की जान | sheopur | Patrika News

रात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की हुई छीना-झपटी, संकट में आई मरीजों की जान

locationश्योपुरPublished: May 02, 2021 08:58:08 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

जिला अस्पताल में अटेंडरों ने छीने सिलेंडर, सिलेंडर छीनने वाले अटैंडरों पर होगी कार्यवाही

रात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की हुई छीना-झपटी, संकट में आई मरीजों की जान

रात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की हुई छीना-झपटी, संकट में आई मरीजों की जान

श्योपुर,
जिला अस्पताल में बीती रात को ही कुछ मरीजों के अटैंडरों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों की छीना झपटी कर ली, जिसके चलते अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की किल्लत हो गई, जिससे कई मरीजों की जान संकट में आ गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गई तब आनन फानन में दूसरे जिलों से ऑक्सीजन की आपात व्यवस्था की गई, तब कहीं जाकर अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हुई।

बताया गया है कि जिलाा अस्पताल में शनिवार-रविवार की रात को कुछ मरीजों के अटैंडरों ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की छीना झपटी शुरू कर दी, तथा अपने मरीजों के लिये मनमाने ऑक्सीजन के प्रयोग के कारण ऑक्सीजन की एकदम किल्लत उत्पन्न हो गई। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान संकट में पड़ गई। अफसरों के मुताबिक स्थिति यह रही कि जो ऑक्सीजन 2 मई तक के लिये अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराई गई थी, वो कतिपय मरीजों के अटेंडरों ने 1 मई की रात को ही खत्म करवा दी। देर रात इसकी सूचना कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को ऑक्सीजन आपूर्ति की इयूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा दी गई। तब आनन-फानन में अफसरों ने रातभर जागकर दूसरे जिलों से बात कर आपात ऑक्सीजन व्यवस्था कर अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराई, तब कहीं मरीजों को इस संकट से बचाया जा सका। वहीं जिला प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के माध्यम से सिलेंडरों की छीनाझपटी की हरकत करने वाले मरीजों के अटेंडरों को चिन्हित कर लिया है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो