scriptरोक के बाद भी होते मिले विवाह, प्रशासन ने 20 से अधिक जगह की कार्यवाही | sheopur | Patrika News

रोक के बाद भी होते मिले विवाह, प्रशासन ने 20 से अधिक जगह की कार्यवाही

locationश्योपुरPublished: May 14, 2021 09:00:59 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

श्योपुर शहर सहित बड़ौदा क्षेत्र में अपर कलेक्टर की टीम ने किया भ्रमण, आखातीज पर होती मिले शादी समारोह

रोक के बाद भी होते मिले विवाह, प्रशासन ने 20 से अधिक जगह की कार्यवाही

रोक के बाद भी होते मिले विवाह, प्रशासन ने 20 से अधिक जगह की कार्यवाही

श्योपुर,
जिले में शादियों पर रोक के बावजूद शुक्रवार को अक्षयतृतीय पर शहर सहित ग्रामीण अंचल में कई जगह शादी-समारोह में हुए। महामारी के बावजूद शादियां होने की खबर पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ शहर सहित बड़ौदा क्षेत्र में भ्रमण किया तो 20 से अधिक विवाह होते मिले। जिस पर कार्यवाही की गई।

अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय के नेतृत्व में एएसपी पीएल कुर्वे सहित पुलिस और प्रशासन की टीम ने शहर के ही कमालखेड़ली इलाके में भ्रमण किया तो आधा दर्जन घरों में शादी समारेाह मिले और छह दूल्हे पकड़े। इस दौरान एक दूल्हा बनवारी पुत्र शंकरलाल तो नाबालिग मिला, जिसके खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए, वहीं अन्य घरों में रिंकू पुत्र हजारी लाल माली, शीला पुत्री हरिमोहन, रामस्वरूप पुत्र भैरूलाल मीणा, आशुतोष पुत्र रामस्वरूप मीणा, संजू पुत्री गोपी सुमन आदि की शादियां हो रही थी, जिनके खिलाफ भी एफआईआर के निर्देश दिए। इसके बाद अपर कलेक्टर उपाध्याय की टीम ने पांडोला में दो शादियां और बड़ौदा में भी कुछ जगह शादी समारोह होते पकड़े। जिस पर सभी के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके साथ ही प्रशासन की अन्य टीमों ने भी विभिन्न गांवों में कार्यवाही की। अपर कलेक्टर उपाध्याय ने बताया कि रोक के बाद भी शादी-विवाह करने के मामले में 20 से अधिक कार्यवाही की गई है और सभी के खिलाफ एफआईआर की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो