scriptस्वास्थ्यकर्मियों ने बांधी काली पट्टी, किया प्रदर्शन | sheopur | Patrika News

स्वास्थ्यकर्मियों ने बांधी काली पट्टी, किया प्रदर्शन

locationश्योपुरPublished: Jun 10, 2021 08:31:00 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

अपनी लंबित मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन, 25 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

स्वास्थ्यकर्मियों ने बांधी काली पट्टी, किया प्रदर्शन

स्वास्थ्यकर्मियों ने बांधी काली पट्टी, किया प्रदर्शन

श्योपुर,
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों और जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब प्रदेश में नर्सें व अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है। इसी के तहत अपने प्रदेशव्यापी कार्यक्रम श्योपुर में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया, साथ ही सीएमएचओ और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपे। जिसें चेतावनी दी गई कि मांगे नहीं मानी तो 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार केा काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने के बार स्वास्थ्यकर्मचारियों ने ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि कोरोना संकट काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले स्वास्थकर्मियों को अन्य राज्यों में दिए जा रहे ग्रेड पे के अनुसार वेतनमान दिया जाए, साथ ही समान दर्जा व समान वेतन भी दिया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने यह चेतावनी भी दी कि हमारी मांग जल्द पूरी नही की गई तो इसके विरोध में पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि 12 जून तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे, उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो