scriptलंबित मांगों को लेकर एक साथ आए 17 संगठन, शुरू की हड़ताल | sheopur | Patrika News

लंबित मांगों को लेकर एक साथ आए 17 संगठन, शुरू की हड़ताल

locationश्योपुरPublished: Jul 22, 2021 09:04:39 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

-पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 17 संगठनों के कर्मचारियों ने बनाया संयुक्त मोर्चा

लंबित मांगों को लेकर एक साथ आए 17 संगठन, शुरू की हड़ताल

लंबित मांगों को लेकर एक साथ आए 17 संगठन, शुरू की हड़ताल

श्योपुर,
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के 17 संगठनों ने अपनी लंबित मंागों को लेकर न केवल संयुक्त मोर्चा का गठन कर लिया है, बल्कि गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसी के तहत श्योपुर में भी ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत के कर्मचारियों ने कलमबंद हड़ताल शुरू कर गुरुवार को जनपद कार्यालय के बाहर धरना भी दिया।
मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जुटे 17 संगठनों के अधिकारी कर्मचारियों, उपयंत्रियों आदि ने नारेबाजी कर धरना दिया और अपनी मांग बुलंद की। इस मोर्चा में रोजगार सहायक, सचिव, मनरेगा कर्मचारी, आजीविका मिशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संगठन, अभियंता संघ, जिला जनपद कर्मचारी संघ, पंचायत समन्वयक अधिकारी संघ, पीएम आवास डाटा एंट्री ऑपरेटर, सोशल ऑडिट स्टाफ, सहायक विस्तार अधिकारी संघ आदि सहित अन्य संगठनों के अधिकारी- कर्मचारी शामिल है।
डोंगरे को बनाया मोर्चा जिला संयोजक
हड़ताल पर जाने और धरना प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा की जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें एसबीएम के जिला समन्वयक गौरीशंकर डोंगरे को मोर्चा का जिला संयोजक बनाया गया। जबकि मनोहर चौहान व शिवराज शाक्यवार को सह संयोजक, सचिव मुकेश मीणा, कोषाध्यक्ष आनंद तोमर बनाए गए, जबकि 25 से अधिक कर्मचारी कार्यकारिणी में शामिल किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो