scriptअफसर बनने 838 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा | sheopur | Patrika News

अफसर बनने 838 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

locationश्योपुरPublished: Jul 25, 2021 08:43:18 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

शहर के चार केंद्रों पर हुई एमपीपीएससी की परीक्षा, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, अफसरों ने भी लिया जायजा

अफसर बनने 838 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

अफसर बनने 838 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

श्योपुर,
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 रविवार को आयोजित की गई। इस दौरान कड़े सुरक्षा इंतजामों और कड़ी चेकिंग केे बीच शहर के चार केंद्रों पर 838 अभ्यर्थियों ने अफसर बनने परीक्षा दी। हालांकि दूसरी पाली में अभ्यर्थियों की संख्या 836 ही रह गई। परीक्षा का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अफसरों ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया।
आयोग द्वारा परीक्षा के लिए रविवार को शहर में चार केंद्र(शासकीय पीजी कॉलेज, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल और शासकीय मॉडल स्कूल) बनाए गए थे, जिन पर कुल 1140 अभ्यर्थी दर्ज थे। लेकिन पहली पाली में 838 ने परीक्षा दी और 302 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 836 उपस्थित रहे, जबकि 304 अनुपस्थित रहे। इस दौरान सभी केंद्रों पर आयोग द्वारा भेजे गए प्रेक्षक व जिला प्रशासन के अफसरों ने मॉनिटरिंग की औेर लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जिले में एमपीपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो