script

गांजा बेचते पकड़े तीन लोगों को 5-5 साल की सजा, 50-50 हजार का जुर्माना

locationश्योपुरPublished: Sep 08, 2021 08:43:35 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

-दो साल पुराने एक मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा, डेढ़ लाख रुपए के गांजे के साथ पकड़े गए थे तीन आरोपी

गांजा बेचते पकड़े तीन लोगों को 5-5 साल की सजा, 50-50 हजार का जुर्माना

गांजा बेचते पकड़े तीन लोगों को 5-5 साल की सजा, 50-50 हजार का जुर्माना

श्योपुर,
लगभग दो साल गांजा बेचते पकड़े गए तीन आरोपियों को विशेष न्यायालय श्योपुर ने 5-5 साल के कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 50-50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। तीनों आरोपियों से लगभग डेढ़ लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया था। मामले में राज्य की ओर से विशेष लोक अभियोजक राजेंद्र जाधव ने पैरवी की।
मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ शिल्पी श्रीवास्तव ने बताया कि घटना 14 मई 2019 की है, जिसमें कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जैदा मंडी रोड के पास बने हनुमान मंदिर के प्रांगण के पास गांजा बेचने के लिए तीन लोग बैठे हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ा, जिन्होंने अपना नाम गिर्राज पुत्र रतनलाल निवासी बड़ौदा रोड श्योपुर, राजू उर्फ जावेद खान पुत्र तोला खान निवासी भैंसपाड़ा श्योपुर, हरीसिंह मीणा पुत्र चांदमल मीणा निवासी जैदा श्योपुर का होना बताया। इसके साथ ही तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टिक का बोरा मिला, जिसमें गांजा के 20 पैकेट मिले। 20 पैकेटों में 19 किलो 300 ग्राम गांजा निकला, जिसकी कीमत 1 लाख 54 हजार 400 रुपए पाई गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज की और विवेचना उपरांत विशेष न्यायालय श्योपुर में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया।
जिसकेे बाद विशेष न्यायालय ने विचारण के बाद आरोपीगण गिर्राज पुत्र रतनलाल निवासी बड़ौदा रोड श्योपुर, राजू उर्फ जावेद खान पुत्र तोला खान निवासी भैंसपाड़ा श्योपुर, हरीसिंह मीणा पुत्र चांदमल मीणा निवासी जैदा श्योपुर को दोषी पाते हुए 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पचास-पचास हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का निर्णय पारित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो