scriptपार्वती नदी में आया उफान, श्योपुर-कोटा मार्ग एक माह बाद फिर बंद | sheopur | Patrika News

पार्वती नदी में आया उफान, श्योपुर-कोटा मार्ग एक माह बाद फिर बंद

locationश्योपुरPublished: Sep 10, 2021 08:28:42 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

दोपहर में नदी का जलस्तर बढऩा शुरू हुआ

पार्वती नदी में आया उफान, श्योपुर-कोटा मार्ग एक माह बाद फिर बंद

पार्वती नदी में आया उफान, श्योपुर-कोटा मार्ग एक माह बाद फिर बंद

श्योपुर,
जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह में कई दिनों बंद रहा श्योपुर-कोटा मार्ग शुक्रवार को फिर बंद हो गया। मप्र और राजस्थान के जिलों में हो रही बारिश से पार्वती नदी का जलस्तर शुक्रवार को फिर बढ़ गया, जिसके कारण श्योपुर-कोटा हाइवे फिर से बंद हो गया।

बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह तक सामान्य रही पार्वती नदी में दोपहर में अचानक जलस्तर बढऩे लगा। जिसके चलते दोपहर 3 बजे खातौली पुल पर पानी आ गया। शाम 4 बजे के आसपास पुल पर एक फीट पानी हो गया, लेकिन इसके बाद भी दुपहिया व अन्य वाहनों जान जोखिम में डालकर निकले। वहीं इसके बाद धीरे-धीरे पानी बढ़ा और शाम 6 बजे पुल पर 2 फीट पानी हो गया। जिससे श्योपुर-कोटा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। देर शाम तक नदी में पानी बढ़ रहा था। इससे पहले एक माह पूर्व अगस्त के प्रथम सप्ताह में पार्वती नदी के उफान से पुल 10 दिन तक डूबा रहा और मार्ग पर आवागमन बंद रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो