scriptसुलह समझौते से निपटाए 502 प्रकरण | sheopur | Patrika News

सुलह समझौते से निपटाए 502 प्रकरण

locationश्योपुरPublished: Sep 12, 2021 08:56:27 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

न्यायालय में नेशनल लोक अदालत आयोजित, पक्षकारों को स्मृति चिन्ह के रूप में दिए पौधे

सुलह समझौते से निपटाए 502 प्रकरण

सुलह समझौते से निपटाए 502 प्रकरण

श्योपुर,
प्रधान जिला न्यायाधीश प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 502 प्रकरणों का आपसी सुलह व समझौते के साथ निराकरण कराया गया। इसके साथ ही प्रकरणों में राजीनामा करने पर लोक अदालत स्मृति चिन्ह के रूप में फलदार पौधे पक्षकारों को प्रदान किए गए।

नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के विभिन्न विभागों के करीब 250 मामले निपटाए जाकर 1316536 रुपए की वसूली की गई। जिसमें विद्युत विभाग के लगभग 19 मामलें निराकृत कर 286707 राशि की वसूली की। नगर पालिका के लगभग 209 निपटाए जाकर 621568 राशि की वसूली की गई। वहीं जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय, विजयपुर के न्यायिक अधिकारियों की खंडपीठों ने कुल 502 मामलों का आपसी सुलह और समझौते से पक्षकारों के मामलों का निराकरण किया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना के 38 मामलों में 12384000 राशि का मुआवजा दिलाया गया तथा चैक बाउंस 34 मामलों में 3705104 राशि दिलाई गई। वहीं आपराधिक प्रकरण के 73 मामलों में निराकरण किया गया एवं विद्युत विभाग के 210 मामलें निराकृत कर 1335374 राशि प्राप्त हुई। इससे पहले लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश प्रदीप मित्तल, विशेष न्यायाधीश रविन्दर सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार बांदिल सहित अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो