scriptहाइटेंशन लाइन की चपेट में आई बहू को बचाने आए ससुर की मौत | sheopur | Patrika News

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई बहू को बचाने आए ससुर की मौत

locationश्योपुरPublished: Nov 08, 2021 08:57:56 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

श्योपुर -शहर के वार्ड 15 फक्कड़ चौराहा क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा, गंभीर घायल बहू माधोपुर रैफर

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई बहू को बचाने आए ससुर की मौत

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई बहू को बचाने आए ससुर की मौत

श्योपुर,
श्योपुर शहर के फक्कड़ चौराहा क्षेत्र में बीती रात हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आई एक महिला को बचाने आए वृद्ध ससुर की मौत हो गई। जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सवाईमाधोपुर रैफर कर दिया गया। विशेष बात यह है कि ये हाइटेंशन लाइन क्षेत्र के दो दर्जन घरों से ऊपर से गुजर रही है,जिसे हटाने के लिए कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन लाइन नहीं हटाई गई।

फक्कड़ चौराहा क्षेत्र के वार्ड 15 इलाके में सीताराम शर्मा आवदा वाले अपने परिवार सहित रहते हैं और इनके घर से ठीक ऊपर से बिजली की हाइटेंशन लाइन (11केवी) गुजर रही है, जिसके हटाने को लेकर दर्जनों बार आवेदन दिए जा चुके हैं। बताया गया है कि रविवार की रात सवा 11 बजे के आसपास उनकी बहू मंजू पत्नी लेखराज शर्मा(34) किसी काम से छत पर गई, लेकिन हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट लगने के बाद मंजू चिल्लाई तो उसके ससुर सीताराम पुत्र जगन्नाथ शर्मा(64) उसे बचाने के लिए दौड़े तो वे भी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। हालांकि हाइटेंशन लाइन के झटके से दोनों ससुर-बहू छत दूर जाकर गिर गए, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने वृद्ध ससुर सीताराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि बहू मंजू केा प्राथमिक उपचार के बाद सवाईमाधोपुर रैफर कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ये घटना पूरी तरह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है, क्योंकि हम कई बार लाइन हटाने की मांग को आवेदन दे चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो