scriptश्योपुर नपा मेें अब 23 वार्डों में डटे 133 उम्मीदवार | sheopur | Patrika News

श्योपुर नपा मेें अब 23 वार्डों में डटे 133 उम्मीदवार

locationश्योपुरPublished: Jun 23, 2022 04:03:26 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

-नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी, चुनाव चिन्ह आवंटित-कई वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बागियों ने भी ठोकी ताल, नहीं छोड़ा मैदान

श्योपुर नपा मेें अब 23 वार्डों में डटे 133 उम्मीदवार

श्योपुर नपा मेें अब 23 वार्डों में डटे 133 उम्मीदवार

श्योपुर,
नगरीय निकाय चुनावों में बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हो गई। जिसमें श्योपुर नगरपालिका के 23 वार्डों में अब 133 उम्मीवार शेष बचे हैं। बड़ौदा नगरपरिषद के 15 वार्डों में 59 और विजयपुर नगर परिषद के 15 वार्डों में 62 उम्मीदवार मैदान में हैं। नाम वापसी के बाद शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। विशेष बात यह है कि दो दिन की मान मनौव्वल के बाद भी शहर के कई वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के कई बागियों ने मैदान नहीं छोड़ा है और अब निर्दलीय रूप से चुनावी मैदान में है।
11 से 18 जून तक चली नामांकन भरने की प्रक्रिया के बाद बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया हुई। इसी के तहत श्योपुर नगरपालिका में कुल भरे गए 193 नामांकन पत्रों में से 13 नामांकन निरस्त हुए, जिसके बाद 180 शेष रहे। लेकिन इन शेष 180 नामांकनों में से बुधवार 47 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए, लिहाजा 133 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं नगरपरिषद बड़ौदा में 13 उम्मीदवारों ने अपनेे नाम वापस ले लिए, जिसके बाद 15 वार्डों में चुनाव लडऩे के लिए 59 उम्मीदवार शेष बचे। इसके साथ ही विजयपुर नगर परिषद में भी बुधवार को 10 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद 62 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में पार्षद बनने के लिए जोर आजमाइश करेंगे।

दो दर्जन उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस के बागी
दो-तीन दिन की मान मनोव्वल के बाद भी भाजपा और कांग्रेस के कई बागी नहीं माने। यही वजह है कि लगभग दो दर्जन से अधिक ऐसे उम्मीदवार है, जो भाजपा और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के चलते निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो