दोपहर 3 बजे तक श्योपुर में 64 तो बड़ौदा में 81 फीसदी मतदान
बड़ौदा ने दिखाया उत्साह, श्योपुर में धीमी रही मतदान की रफ्तार
-नगरीय निकाय चुनाव में दोपहर 3 बजे तक श्योपुर में 64 तो बड़ौदा में 81 फीसदी मतदान
श्योपुर
Published: July 06, 2022 03:52:59 pm
श्योपुर,
नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान बुधवार हुआ। जिसमें नगरपरिषद बड़ौदा के मतदाताओं ने उत्साह दिखाया, जबकि श्योपुर नगरपालिका मे मतदान की रफ्तार धीमी रही। यही वजह है कि दोपहर 3 बजे तक श्योपुर में 64 फीसदी मतदान हुआ, जबकि बड़ौदा नगरपरिषद में 81 फीसदी मतदान हो गया।
श्योपुर में सुबह 7 बजे से 66 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ हुआ। हालांकि सुबह के समय कुछ केंद्रों पर कतार पर नजर आई, लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा, वैसे वैसे रफ्तार कम होती गई। जिसके चलते दोपहर 3 बजे तक श्योपुर नगरपालिका में 64.01 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें 65.45 पुरुष और 62.47 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया। उधर दूसरी ओर बड़ौदा नगर परिषद में 27 मतदान केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक 80.91 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 82.28 फीसदी पुरुष और 79.59 फीसदी महिला मतदान हुआ।
बीएलओ ने नहीं बांटी पर्ची, हुआ हंगामा
वार्ड क्रमांक 14 में एक महिला बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची नहीं बांटे जाने को लेकर मतदाता भडक़ गए और हंगामा कर दिया। इस दौरान श्योपुर विधायक बाबू जंडेल और भाजपा विधायक सुरेंद्र जाट भी पहुंच गए। यही नहीं विधायक जंडेल ने तो महिला बीएलओ को जमकर खरी खोटी भी सुनाई।
दोनों जगह 192 उम्मीदवार
श्योपुर के 23 वार्डोंं में 133 और बड़ौदा के 15 वार्डांे में 59 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनके भाग्य बुधवार ईवीएम में कैद हो गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था रही चौकस
नगरीय निकाय चुनाव में सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की है। चूंकि श्योपुर में कुल 66 मतदान केंद्रों में से 10 संवेदनशील और 3 अतिसंवेदनशील तथा बड़ौदा में 17 में से 3 संवेदनशील और 2 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। यही वजह है कि कुछ जगह मुंहवाद को छोड़ दें तो अधिकांश केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चला।

दोपहर 3 बजे तक श्योपुर में 64 तो बड़ौदा में 81 फीसदी मतदान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
