15 टेबलों पर हुई मतगणना
विजयपुर के शासकीय आईटीआई कॉलेज में सुबह 9 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई थी, जिन पर वार्डवार 2 राउंड में मतगणना कराई गई। मतगणना अभिकर्ताओं को सुबह आठ बजे बुलाया गया।
विजयपुर के शासकीय आईटीआई कॉलेज में सुबह 9 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई थी, जिन पर वार्डवार 2 राउंड में मतगणना कराई गई। मतगणना अभिकर्ताओं को सुबह आठ बजे बुलाया गया।
62 उम्मीदवार ने आजमाया था भाग्य
विजयपुर नगर परिषद के 15 वार्डों में पार्षद बनने के लिए 62 उम्मीदवार मैदान में थे। इन्हीं में से 15 लोगों का भाग्य उदय हुआ और बुधवार को वे पार्षद निर्वाचित हुए। उल्लेखनीय है कि विजयपुर नगर परिषद में 13 जुलाई को मतदान हुआ। जिसमें कुल 12 हजार 28 मतदाताओं में से 9 हजार 557 मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार 79.46 फीसदी कुल मतदान हुआ।
---------------
विजयपुर नगर परिषद के 15 वार्डों में पार्षद बनने के लिए 62 उम्मीदवार मैदान में थे। इन्हीं में से 15 लोगों का भाग्य उदय हुआ और बुधवार को वे पार्षद निर्वाचित हुए। उल्लेखनीय है कि विजयपुर नगर परिषद में 13 जुलाई को मतदान हुआ। जिसमें कुल 12 हजार 28 मतदाताओं में से 9 हजार 557 मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार 79.46 फीसदी कुल मतदान हुआ।
---------------
विजयपुर नगपरिषद में ये बने पार्षद
वार्ड-1 से भाजपा की गीता मुकेश जाटव
वार्ड-2 भाजपा की माया बाथम
वार्ड-3 भाजपा की निर्मला मयंक माझी
वार्ड-4 निर्दलीय राजकुमारी पूरण त्रिवेदी
वार्ड-5 कांग्रेस के सोनेराम कुशवाह
वार्ड-6 कांग्रेस के शिवचरण कुशवाह
वार्ड-7 कांग्रेस के सरवन जाटव
वार्ड-8 कांग्रेस की प्रियंका मुकेश शिवहरे
वार्ड-9 कांग्रेस के मनोज कुमार बंसल
वार्ड-10 भाजपा की मुन्नी बाई राधेश्याम
वार्ड-11 कांग्रेस के जगदीश कुमार मित्तल
वार्ड-12 भाजपा के सुभाष शर्मा
वार्ड-13 भाजपा की कल्पना भास्कर मंगल
वार्ड-14 निर्दलीय कमलेश कुशवाह
वार्ड-15 आम आदमी पार्टी की किरण संत कुमार शाक्य