अभी पिछले दिनों लालावत के खिलाफ इसी वार्ड से पराजित प्रत्याशी विमला आदिवासी ने कलेक्टर को आवेदन देकर वोटिंग में भाग लेने से प्रतिबंधित करने की मांग रखी थी। वहीं अब लालावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। लालावत का कहना है कि भाजपा द्वारा मुझे और मेरे परिवार को धमकाया जा रहा है और दबाव बनाया जा रहा है कि भाजपा के पक्ष में वोट दें। लालावत का वीडियो में कहना है कि मुझे यदि कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार भाजपा होगी, ऐसे में मुझे सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाए।
आरोप तो कोई भी लगा सकता है इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट का कहना है कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है, यदि उनके पास कोई प्रमाण हो तो सार्वजनिक करे और जिसने धमकाया है, उसका नाम बताए। ये सब भाजपा को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश है।