गुरुवार को जिला पंचायत के वार्ड 7 वीरपुर से निर्वाचित हुए कांग्रेस समर्थित जिपं सदस्य संदीप शाक्य के मामा रमेशचंद शाक्य निवासी आंतरी थाना कैलारस(मुरैना) ने सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह और अपने अन्य परिजनों के साथ कैलारस थाने पहुंचकर एक आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मेरा भांजा संदीप शाक्य बीती रात मेरे घर पर सो रहा था, तभी रात ढाई बजे कैलारस थाने में पदस्थ दो आरक्षक 6-7 अन्य लोगों के साथ आए और जबरन उठाकर ले गए। आवेदन में रमेश शाक्य ने मांग की है कि मेरे भांजे को छोड़ा जाए और उसे ले जाने वालों पर कार्यवाही की जाए। वहीं दूसरी ओर मुरैना में कांग्रेस की गाड़ी से वार्ड 4 से सदस्य गिरधारी बैरवा को पुलिस द्वारा खींचकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत व अन्य कांग्रेसियों ने मुरैना में एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और धरना दिया। कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा सरकार पर दबाव की राजनीति करने और पुलिस को अपने एजेंट के रूप में कार्य करवाने का आरोप लगाया है।