अक्टूबर की बारिश ने बनाया रेकॉर्ड, 6 दिन में 125 मिमी बारिश
श्योपुरPublished: Oct 12, 2022 11:13:03 am
-जिले में इस बार अक्टूबर मेें मानसून ने भी किया तरबतर, अब विदाई का इंतजार


अक्टूबर की बारिश ने बनाया रेकॉर्ड, 6 दिन में 125 मिमी बारिश
श्योपुर,
जिले में अमूमन मानसून की विदाई सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो जाती है, लेकिन इस बार ये दूसरे सप्ताह तक भी पहुंच गया है। यही वजह है कि इस बार विदाई के मानसून ने न केवल जिले को तरबतर कर दिया है, बल्कि नया रेकॉर्ड भी बना दिया है। यही वजह है कि अक्टूबर में पिछले 6 दिन में 125 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।