scriptsheopur | 98 हेक्टेयर के बाड़े में स्वच्छंद विचरण कर रहे दोनों भाई | Patrika News

98 हेक्टेयर के बाड़े में स्वच्छंद विचरण कर रहे दोनों भाई

locationश्योपुरPublished: Nov 09, 2022 10:53:57 am

Submitted by:

jay singh gurjar

बड़े बाड़े में नामीबियाई विशेषज्ञ सहित चार सदस्यीय टीम कर रही चीतों की मॉनिटरिंग


98 हेक्टेयर के बाड़े में स्वच्छंद विचरण कर रहे दोनों भाई
98 हेक्टेयर के बाड़े में स्वच्छंद विचरण कर रहे दोनों भाई
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क के एक बड़े बाड़े में छोड़े गए दोनों चीते न केवल शिकार कर चुके हैं, बल्कि स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं। चीतों पर निगरानी करने के लिए विशेषज्ञों की चार सदस्यीय टीम सुबह शाम बाड़े में पहुंचकर निगरानी कर रही है। विशेष बात यह है कि टीम में एक सदस्य हाथ में रेडियो कॉलर का एंटीना लेकर जा रहा है, ताकि बाड़े में चीतों की लोकेशन ट्रेस की जा सके। तीन दिन की मॉनिटरिंग की और अध्ययन में पाया गया है कि बड़े बाड़े में दोनों चीतों का बेहतर व्यवहार है और उन्हें कूनो का जंगल रास आ गया है। दोनों चीतों के बेहतर व्यवहार से कूनो प्रबंधन सहित भोपाल और दिल्ली तक के विशेषज्ञ व अफसर उत्साहित हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.